जीमूतवाहन पूजा को ले निकाली गई कलश शोभायात्रा

तीन दिवसीय जीमूतवाहन पूजा को लेकर महिलाएं एवं कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:59 PM
an image

बेनीपट्टी . प्रखंड की परकौली पंचायत के रणटोल में सोमवार को तीन दिवसीय जीमूतवाहन पूजा को लेकर महिलाएं एवं कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. तीन दिवसीय जीमूतवाहन पूजनोत्सव के लिये भदुली गांव स्थित दुर्गा मंदिर तालाब से 501 कुंवारी कन्याओं व महिलाएं दुर्गा मंदिर के पास स्थित तालाब से कलश में पवित्र जल भरा. कलश शोभा यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होकर परिक्रमा करते हुए रणटोल स्थित पूजा पंडाल में पहुंची. जहां पंडितों ने कलश को स्थापित कराया. कलश शोभा यात्रा की अगुवाई करते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश यादव, रामवृक्ष यादव, सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश यादव, लालू यादव, जगदीश यादव, हीरा यादव, गुलाब यादव, शोभित साह, दुखी महतो, राजकुमार यादव, मुन्ना यादव व उमेश यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि जितिया पर्व में भगवान जीमूतवाहन, मैया लक्ष्मी, भगवान गणेश, हनुमान और भगवान भोलेनाथ सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती रही है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि रणटोल के लोग जीमूतवाहन पूजा के तीन दिन के उपवास का अनुष्ठान कर पारवण करते हैं. गांव की अधिकांश महिलायें निर्जला व्रत रखकर भगवान जीमूतवाहन को खल्ली एवं तेल अर्पित करती हैं. रात में ओंठन कर खर जीतिया का व्रत रखा जाता है. व्रतियों के पुत्रों को न केवल दीर्घायु जीवन ही प्राप्त होता है, बल्कि युद्ध के मैदान से भी सकुशल लौटता है और श्रद्धालुओं को मनोवांछित कामनाओं की प्राप्ति भी होती है. ढोल बाजा एवं लसकरिया में जीमूत वाहन पूजा को ले निकाली गई कलश यात्रा फोटो: 11 परिचय: कलश शोभा यात्रा का उद्घाटन करते पूर्व सरपंच व अन्य खजौली: प्रखंड क्षेत्र के ढोल बाजा एवं लसकरिया के ग्रामीणों के सहयोग से जीमूत वाहन जितिया पूजा का आयोजन किया गया है्. पूजा समिति के अध्यक्ष रामाशीष सिंह के नेतृत्व में 151 कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश शोभा यात्रा का उद्घाटन पूर्व सरपंच रामप्रसाद राम, वार्ड सदस्य शीला देवी, समाजसेवी देव कुमार राम ने किया. कलश यात्री जीमूत वाहन जितिया भगवान की जय जयकार की नारे लगाते हुए लसकारिया एवं ढोल बाजा गांव की परिक्रमा कर धौरी नदी में तट पर पहुंच कर नदी में जल बोझकर वापस पूजा स्थल पर लाया. वहीं पंडितों ने कलश को स्थापित कराया. पूजा के दौरान अध्यक्ष रामाशीष राम एवं पूर्व सरपंच रामप्रसाद राम ने बताया कि 23 से 25 सितंबर तक भगवान जीमूत वाहन जितिया की पूजा अर्चना की जा रही है. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय पूजा के अवसर पर पूजा समिति द्वारा मेला का आयोजन किया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन के निर्देशानुसार पूजा कराया जा रहा है. पंडित नुनु झा ने बताया कि महिलाएं जीमूत वाहन जितिया पर्व पुत्र की लंबी उम्र की कामना से करती है. मौके पर पूजा समिति के उपाध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद राम, सदस्य भानु प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह, रामचंद्र राम,सुभाष सिंह, संतोष सिंह, राम किशन राम, शिव चंद्र राम, नीतीश कुमार सहित संपूर्ण लसकारिया एवं ढोल बाजा के ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version