नवाह संकीर्तन महायज्ञ को ले निकाली कलश शोभायात्रा
प्रखंड स्थित लखनौर पश्चिमी पंचायत के लखनौर हाटगाछी गांव में बाबा डिहबार स्थान के प्रांगण से नवाह संकीर्तन महायज्ञ को लेकर 151 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली.
झंझारपुर/लखनौर. प्रखंड स्थित लखनौर पश्चिमी पंचायत के लखनौर हाटगाछी गांव में बाबा डिहबार स्थान के प्रांगण से नवाह संकीर्तन महायज्ञ को लेकर 151 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. कलश शोभायात्रा बाबा डिहबार स्थान के प्रांगण से चलकर ओंक्सी, कसियाम, बेलही होते हुए सुतरिया गंगाधार कमला नदी पहुंचे. जहां पूरे विधि-विधान से कलश में जल भरा गया. फिर बाबा डिहबार स्थान पहुंचकर जय काली दुर्गे राधेश्याम गौड़ी शंकर सीताराम के महामंत्र से नवाह संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामवासी के सहयोग से प्रत्येक वर्ष यहां पिछले तीन वर्षों से नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जाता है. नवाह संकीर्तन महायज्ञ 21 से 30 जुलाई तक चलेगी. मौके पर राकेश कुमार मुखिया, राहुल कुमार मुखिया, मनोज कुमार मुखिया, राहुल कुमार राय, सुनील कुमार कामत, मनोज कुमार, करण कुमार राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है