नवाह संकीर्तन महायज्ञ को ले निकाली कलश यात्रा
नवाह संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर 501 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत स्थित मुनिटोल में शुक्रवार से नवाह संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर 501 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई. नीलकंठेश्वर महादेव स्थान के जलाशय से कलश भर कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर दर्जनों पंडित की उपस्थिति में वेद मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया. श्री राम नाम के जय उदघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. यजमान पवन कुमार मिश्र, पंडित रंजीत कुमार ठाकुर शास्त्री ने पूजन विधि पूर्वक कराया. पूजा कमिटी के अध्यक्ष अमोल मिश्र ने बताया कि नवाह संकीर्तन 17 जून तक चलेगा. 17 जून को होम, कुंवारी कन्या एवं ब्राह्मण भोजन एवं भंडारा के बाद समापन होगा. कीर्तन के लिए आठ कमिटी का गठन किया गया है. अमोल मिश्र, नारायण मिश्र, कौशल मिश्र, विनय कुमार ठाकुर, महेश मिश्र, शंभु मिश्र, विक्की कुमार झा, कृष्ण कुमार ठाकुर सहित कई लोग संकीर्तन समिति के सदस्य बनाए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है