कमला बलान के जल स्तर में उतार चढ़ाव जारी
कमला नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. तीन दिन पूर्व कमला नदी में जल स्तर खतरे के निशान को छू लिया था.
झंझारपुर. कमला नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. तीन दिन पूर्व कमला नदी में जल स्तर खतरे के निशान को छू लिया था. हालांकि नदी में जल का स्तर घट व बढ़ रहा है. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश से सूखी कमला नदी का जल स्तर चार पांच दिन से काफी बढ़ गया है. हालांकि सोमवार को खतरे के निशान से 1 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. तीन दिन पूर्व खतरा निशान से कमला नदी ऊपर बह रही थी. जिससे लोग सकते में आ गये थे. हालांकि कुछ देर के बाद ही जलस्तर में घटाव होना शुरू हो गया था. सोमवार 2 बजे तक कमला नदी के झंझारपुर आरएस स्थित मापी स्थल के समीप 49.00 था. हालांकि सुबह 6:00 बजे 49.10 पर चला गया. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कहा कि तीन दिन पूर्व खतरा निशान 50 सेंटीमीटर से ऊपर चला गया था. खतरा निशान 50 सेंटीमीटर पर है. उन्होंने कहा कि दोनों तटबंध को विभाग द्वारा पहले ही दुरुस्त कराया गया और तटबंध के ऊंचीकारण, कालीकरण व सुदृढ़ीकरण से तटबंध काफी मजबूत हो गया है. हालांकि फिलहाल फ्लड फाइटिंग का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है