कमला बलान खतरा निशान से ऊपर

कमला बलान नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को कमला बलान खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 8:58 PM
an image

झंझारपुर. कमला बलान नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को कमला बलान खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. फ्लड कंट्रोल के मुताबिक जलस्तर में वृद्धि होने के बाद फिलहाल स्थिर है. हालांकि जयनगर में जलस्तर में कमी होने की बात सामने आ रही है.. फ्लड कंट्रोल अधिकारी द्वारा कमला नदी के तटबंध पर जहां-जहां पानी का दबाव बढ़ता है. वहां जिओ बैग में बालू भरकर भारी मात्रा में तटबंध पर रखा गया है. वहीं रात को जनरेटर चला कर तटबंध की सुरक्षा की जा रही है. इस संबंध में फ्लड कंट्रोल के कार्यपालक अभियंता आशीष सिंह ने बताया कि फिलहाल तटबंध को कोई खतरा नहीं है. कमला बलान के जलस्तर में उतार चढ़ाव हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version