Madhubani News. कमला बलान उफान पर, खतरा निशान से 1.65 मीटर ऊपर

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश और नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश से झंझारपुर स्थित कमला बलान की जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कमला बलान का जलस्तर खतरा निशान से पार कर 1.65 मीटर उपर हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:11 PM
an image

Madhubani News. झंझारपुर. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश और नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश से झंझारपुर स्थित कमला बलान की जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कमला बलान का जलस्तर खतरा निशान से पार कर 1.65 मीटर उपर हो गया है. जिससे कमला बलान के बीच रहने वाले लोगों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. वहीं कमला नदी में बाढ़ का खतरा देखकर वार्ड प्रमंडल ने जिओ बैग में मिट्टी भरकर जगह-जगह भेजा जा रहा है. जबकि खतरे वाले जगह पर जनरेटर और लाइट की व्यवस्था की गई है. झंझारपुर आरएस के अदलपुर तटबंध के तीकोनमा जगह पर नदी के पानी का दबाव है. यहां सीधा तटबंध को छुते हुए पानी धारा बदलती. जिससे स्थानीय लोगों के अलावे झंझारपुर शहर के लोग दहशत में हैं. हालांकि विभाग तटबंध को सुरक्षित बता रहा है. नजर बनाये रखने की बात कह रहे हैं. वहीं, नवटोलिया गांव के लोग अलर्ट हो गये हैं. सभी लोग अपने-अपने घर पर ही बाल बच्चों और पशुओं के साथ रह रहे हैं. वहीं परतापुर, झंझारपुर आदि जगहों के पशुपालक पानी की तेज धारा में जान जोखिम में डालकर पशुओं की चारा और घास ला रहे हैं. कमला बलान में बाढ़ आ जाने से पशुपालकों को काफी परेशानी बढ़ जाती है. फ्लड कंट्रोल के कार्यपालक अभियंता आशिष सिंह ने बताया कि फिलहाल तटबंध को कोई खतरा नहीं है. कमला बलान के जलस्तर में उतार चढाव हो रहा है. खतरे के निशान से 1.65 मीटर उपर आने के बाद फिलहाल पानी अभी स्थिर हो चुकी है. इधर एसडीएम कुमार गौरव झंझारपुर से मधेपुर तक तटबंध का निरीक्षण किया. विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि वे मधेपुर के बसीपट्टी भी जाकर देखा है. प्रशासन बाढ़ से निबटने के लिए पुरी तरह से अलर्ट मोड में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version