Loading election data...

कमला का जलस्तर लगातार खतरा निशान से ऊपर

कमला,कोसी, भूतही बलान सहित विभिन्न नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जयनगर एवं झंझारपुर में कमला नदी खतरे निशान से उपर बह रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:51 PM

मधुबनी. कमला,कोसी, भूतही बलान सहित विभिन्न नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जयनगर एवं झंझारपुर में कमला नदी खतरे निशान से उपर बह रही है. जबकि मधेपुर में बाढ़ का पानी नये इलाकों में प्रवेश कर रहा है. जबकि बेनीपट्टी में अधवारा समूह की नदियों, धौंस में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिससे संभावित बाढ़ को लेकर लोगों में दहशत है. आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को झंझारपुर कमला नदी का जलस्तर 51 ( फुट) पर बह रही है. जो खतरे निशान से करीब 1 फुट अधिक है. हालांकि शनिवार की तुलन में जलस्तर में कुछ कमी है. वहीं कमला नदी जयनगर का जलस्तर 68.15 मीटर था. जो खतरा निशान 67.65 मीटर से उपर है. जबकि भूतही बलान नदी का जलस्तर समाचार लिखे जाने तक खतरा निशान से नीचे बह रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version