कमलेश झा बने अध्यक्ष व राम अवतार राम चुने गये सचिव
प्रखंड मुख्यालय के कटैया रोड स्थित मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सत्यनारायण झा की अध्यक्षता में हुई.
बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के कटैया रोड स्थित मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सत्यनारायण झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रखंड कमिटी का पुनर्गठन करने पर विचार विमर्श किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष व सचिव का चयन कर करने पर सहमति बनी. उपस्थित शिक्षकों के बीच कमिटी के नये अध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिये कमलेश झा व सचिव पद के लिये राम अवतार राम चुने गये. वहीं अध्यक्ष व सचिव सहित प्रखंड कमिटी में 15 सदस्यों का चुनाव कर कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. मौके पर मौजूद संघ के जिला प्रधान महासचिव महादेव मिश्र ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं अन्य शिक्षकों के बीच संघ की महत्ता व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर शिक्षक युगेश्वर यादव, निखिलेश झा, निगमानंद मिश्र, अजित कुमार मिश्र, रमेश मंडल, मनोरमा पाठक, राजीव कुमार चौधरी, त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता, माहताब आलम, मोद नारायण झा, राधारमण साह, अमित कुमार झा व सुशील राम सहित कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है