कमला नदी का जल लेकर शिव का जलाभिषेक करने निकल पड़े हैं कांवरिये
सावन महीने की चौथे सोमवारी के अवसर पर 12 अगस्त को जिले के विभिन्न शिवालयों में हजारों की संख्या में कांवरिये शिव का जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर जिले के शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गयी है.
मधुबनी. सावन महीने की चौथे सोमवारी के अवसर पर 12 अगस्त को जिले के विभिन्न शिवालयों में हजारों की संख्या में कांवरिये शिव का जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर जिले के शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से कांवरिया पथ एवं शिवालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. हजारों की संख्या में कांवरिये जयनगर स्थित कमला नदी का पवित्र जल अपने कांवर में लेकर कपिलेश्वर शिव मंदिर, भवानीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य जिले के अन्य शिवालयों की ओर रवाना हो गये हैं. शिव भक्त कांवरियों के लिए जगह-जगह स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य कांवरिया सेवा केंद्र खोलकर उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान कर रहे हैं. जयनगर, कलुआही, लोहा, पोखरौनी, रहिका व ककरौल सहित कांवरिया पथ के विभिन्न जगहों पर शिव भक्तों को नि:शुल्क भोजन, जलपान, गरम पानी, नींवू व प्राथमिक उपचार के संसाधन उपलब्ध कराते दिख रहे हैं. कई स्वयंसेवी संस्थाएं कांवरियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर दिख रहे हैं. सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. वहीं कांवरियों के जलाभिषेक के लिए जिले के कपिलेश्वर शिव मंदिर, उग्रनाथ महादेव मंदिर, मंगरौनी स्थित एकादशरूद्र शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. हर-हर महादेव, जय भोले शंकर के जयकारे से संपूर्ण कांवरिया पथ गूंजायमान हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है