सावन की पहली सोमवारी पर कांवरियों ने किया जलाभिषेक
सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर शहर सहित जिले के शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मधुबनी. सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर जिले का शिवालय कखन हरब दुख मोर हे भोलानाथ, एहि भवसागर पार कतहु नहि, शिव हो उतरब पार कओन विधि ना जैसे गीतों से गुंजायमान हो उठा. शिव का जलाभिषेक करते कांवरिये उन्हें अपनी व्यथा सुनाकर सकल परिवार की मंगलकामना करते दिखे. सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर शहर सहित जिले के शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कांवरिये शिव का जलभिषेक कर निष्ठापूर्वक पूजा-अर्चना की और पुण्य के भागी बने. इससे पहले रविवार को हजारों की संख्या में कांवरिये जयनगर स्थित कमला नदी से जल लेकर निकल पड़े जिले के शिवालयों की ओर. इनमें सबसे अधिक कांवरिये प्रसिद्ध कपिलेश्वर पहुंच बाबा कपिलेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया. वहीं जिला मुख्यालय के महादेव मंदिर, सोमेश्वरनाथ मंदिर, मंगरौनी स्थित एकादशरूद्र शिव मंदिर, भवानीपुर स्थित उग्रनाथ शिव मंदिर, रहिका स्थित उर्वशीनाथ मंदिर, लोहा स्थित बतहूनाथ सहित जिले के अन्य शिवालय व कांवरिया पथ महादेव विषयक गीत व जयकारे से गुंजायमान हो उठा. सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों व कांवरिया पथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. जगह-जगह पुलिस व दंडाधिकारी को तैनात किया गया था. जो हर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे. शिव मंदिर में पुलिस कांवरियों को कतार खड़ीकर जलाभिषेक करने में सहयोग करते दिखे. प्रथम सोमवारी में हर हर महादेव के जयकारे से गुंजता रहा शिवालय
राजनगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन माह के प्रथम सोमवारी को शिव भक्तों ने जलाभिषेक करने महादेव मंदिर पहुंचे. शिव भक्त केसरिया वस्त्र धारण कर सुबह से लौटा में गंगाजल, दूध, धूप, बत्ती, फूल, बेलपत्र, चंदन लेकर हर हर महादेव से शिवालय गुंजता रहा. बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर सिमरी, एकादशरूद्र शिव मंदिर मंगरौनी, महादेव मंदिर राज पैलेश गंज, बाबा नीलमणीनाथ स्थान भटसिमर, मनोकामना महादेव मंदिर भगवानपुर, एकादश रूद्र महादेव में सुबह से कावरियों की भीड़ देखी गई. बाबा भूतनाथ सिमरी में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. प्रशाशनिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी. संध्या काल में बाबा भोलेनाथ के अद्भभुत सिंगार किया गया. राजनगर पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र विभिन्न शिवालयों में पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया था. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसे लेकर सड़क से मंदिर तक गश्ती दल क्षेत्र भ्रमण किया.
सावन के प्रथम सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों की भीड़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है