11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News :बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के एकल वर्ग में कार्तिक व श्रीजा हुई विजयी

Madhubani News : जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित बिहार जूनियर अंडर 19 बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को नगर भवन में खेला गया.

Madhubani News : जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित बिहार जूनियर अंडर 19 बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को नगर भवन में खेला गया. प्रतियोगिता के एकल पुरुष वर्ग में पटना के कार्तिक व महिला वर्ग में श्रीजा एवं युगल पुरुष वर्ग में ऋषभ राज व सक्षम वत्स विजयी हुए. वहीं महिला युगल वर्ग में सुहानी कुमारी एवं वैभवी सिंह विजेता बनी. एसपी सुशील कुमार और बिहार बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को संयुक्त रूप से नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया. एसपी सुशील कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Madhubani News : अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, मधुबनी में बनेगा नया बैडमिंटन हॉल

वहीं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि मधुबनी में नए बैडमिंटन हॉल के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता अपने ऐच्छिक कोष से देंगे. अगर और भी रुपए की जरूरत हुई तो वो भी इंतजाम किया जाएगा. बिहार जूनियर अंडर 19 बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के समापन के दिन बालक और बालिका के एकल और युगल फाइनल के सभी 4 मैच खेले गए. बालक एकल मुकाबले में पटना के कार्तिक ने पटना के ही सक्षम वत्स को 21-15, 14-21, 21-14 से व बालिका के एकल वर्ग में पटना की श्रीजा ने मुजफ्फरपुर की सुहानी को 21-16, 21-18 से सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया. जबकि बालिका युगल वर्ग में मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी एवं कटिहार की वैभवी सिंह की जोड़ी ने भोजपुर की कुमारी भावना और कुमारी वर्षा की जोड़ी को तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 13-12, 21-14, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

बालक युगल के फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर के ऋषभ राज और पटना के सक्षम वत्स की जोड़ी ने मुंगेर के पराग सिंह और पटना के रणवीर सिंह की जोड़ी को 21-17, 6-21, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस मौके पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुरेश कुमार बैरोलिया, संयुक्त सचिव इंद्र भूषण रमण बमबम, एक्जीक्यूटिव मेंबर अजय धारी सिंह, कटिहार के सचिव संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर के सचिव नीरज कुमार ने भी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को किट बैग, बैडमिंटन रैकेट सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किया.

Also Read : Madhubani News :कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण हुई द्वितीय चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें