Madhubani News : उद्घाटन मैच में कटिहार ने पटना को 60 रन से हराया
सिमरा प्रीमियर लीग (एसपीएस) के उद्घाटन मैच में कटिहार की टीम ने पटना की टीम को 62 रन से हराया.
झंझारपुर. प्रखंड की सिमरा पंचायत स्थित ब्रह्म स्थान में आयोजित सिमरा प्रीमियर लीग (एसपीएस) के उद्घाटन मैच में कटिहार की टीम ने पटना की टीम को 62 रन से हराया. उद्घाटन एसडीपीओ पवन कुमार, समाजसेवी संतोष झा, संजय चौधरी, पिंटू राय, जनसुराज का वरिष्ठ नेता राज कुमार, राघवेंद्र लाल दास ने किया. स्पर्धा में पटना की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. कटिहार ने पहले बल्लेबाजी कर 19.5 ओवर में ऑल आउट होकर 270 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम पटना को दिया. जवाब में पटना की टीम ने 19 ओवर में ऑल आउट होकर 208 रन ही बना पायी. कटिहार की टीम ने 62 रनों से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच रैंचो को मिला. जिसने 3 विकेट एवं 28 रन का योगदान दिया. यहां संदेहास्पद आउट या निर्णय को देखने के लिए रिव्यू सिस्टम भी लगाया गया है. अगले मैच से यहां थर्ड अंपायर की भी व्यवस्था की जानी है. फाइनल मैच 22 फरवरी को आयोजित होगा. टूर्नामेंट में बिहार के कटिहार, पटना, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा और औरंगाबाद की टीम हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट के चैंपियन टीम को एक लाख 1 हजार, रनर टीम को 51 हजार की राशि इनाम में दी जाएगी. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन सहित अन्य इनाम है. अवसर पर नवनीत कुमार, राघवेंद्र लाल दास, देवे दास, लाल राय, नवनीत कुमार, पारस, मुरारी, अतुल, अमित, गोविंद, उत्पल अन्वेश आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है