Madhubani News : कट्टा, मोबाइल, चोरी की बाइक जब्त, एक गिरफ्तार

बंदराहा गाछी में आपराधिक घटना की योजना बनाने के लिये जमा हुए अपराधियों में पुलिस ने एक को पकड़ लिया.

By GAJENDRA KUMAR | March 13, 2025 10:26 PM
an image

सकरी.

पंडौल थाना क्षेत्र के सरहद गांव स्थित बंदराहा गाछी में आपराधिक घटना की योजना बनाने के लिये जमा हुए अपराधियों में पुलिस ने एक को पकड़ लिया, जबकि अन्य अपराधी अंधेरा का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार युवक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के डाभारी निवासी मंतोष कुमार झा को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस कार्रवाई में एक देशी कट्टा, दो मोबाइल, एक चोरी की बाइक जब्त किया गया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

मामले में पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली कि करीब आधा दर्जन अपराधी श्रीपुर हाटी दक्षिणी पंचायत के सरहद गांव स्थित बंदराहा गाछी में जमा है. जहां उनके पास होली के अवसर पर विक्रय करने के लिये देशी- विदेशी शराब भी है तथा ये लोग किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जमा हैं. जिनके पास चोरी की बाइक भी हैं. जिसके सूचना पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम ने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया. इसके बाद सूचना के आलोक में कार्रवाई किया गया. कार्रवाई में पंडौल थाना क्षेत्र के डाभारी गांव निवासी मंतोष कुमार झा को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य अपराधी घना जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. तलाशी में स्थल से एक चोरी की बाइक को बरामद किया. साथ ही 27 लीटर नेपाली देशी शराब एवं 9.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. छापेमारी में पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम, पुलिस अवर निरीक्षक माया कुमारी,पुलिस अवर निरीक्षक शहनवाज खान,पुलिस अवर निरीक्षक अणिमा राज, पुलिस अवर निरीक्षक बीरबल कुमार शाह सहित दर्जनों पंडौल थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version