लदनियां . सिधपकला-भटचौरा मुसहरी के बीच निर्माणाधीन पुल के निकट सोमवार की सुबह विशेष वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से पुलिस लोडेड देसी कट्टा जब्त किया है. वहीं वाहन चालक महथा गांव निवासी रंजीत साह को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुख्य आरोपी महुआ निवासी राम उदगार कामत उर्फ कालिया भागने में सफल रहा. यह जानकारी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी विप्लव कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर पता चला कि एक अपराधी राम उदगार कामत उर्फ कालिया नेपाल से शराब एवं गांजा लेकर खजौली की ओर जाने वाला है. सूचना पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित की गई. जिसमें पुअनि सचिदानंद सिंह के साथ कई पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. छापेमारी दल सिधपकला-भटचौरा मुसहरी के निकट निर्माणाधीन पुल के बगल में चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान चार पहिया वाहन को रोककर चेकिंग की गई. वाहन से लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ. जिसके बाद चालक रंजीत साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने जा रहे थे. मुख्य आरोपी राम उदगार कामत उर्फ कालिया भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि राम उदगार कामत का आपराधिक इतिहास रहा है. उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना को लेकर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है