9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौराठ सभागाछी में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी में सभा के दौरान कवि सम्मेलन व पाग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

मधुबनी. ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी में सभा के दौरान कवि सम्मेलन व पाग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पाग सम्मान समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू ने की. कार्यक्रम में सभी आगत अतिथियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि सौराठ मिथिलांचल का धरोहर है. इसके लिये आप सभी का प्रयास सराहनीय है. हम सभी मिथिला की इस धरोहर को संरक्षित करने के लिये संकल्पित हैं. युवा साथी अपने पूर्वजों के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं. जो शुभ संकेत है. पाग सम्मान की शुरुआत साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार उदय चन्द्र झा विनोद को कृष्णकांत झा गुड्डू ने पाग-दोपटा देकर सम्मानित किया. साथ ही शुभ कुमार वर्णवाल, छोटू, दुर्गेश, अद्यानाथ झा, कमलेश झा को भी सम्मानित किया गया. अतिथियों का सम्मान समिति के सचिव डॉ. शेखर चंद्र मिश्र एवं मिथिला वाहिनी के संयोजक द्वारा किया गया. साथ ही कवि सम्मेलन उदय चन्द्र झा विनोद की अध्यक्षता एवं शुभ वर्णवाल के संचालन में हुई. कवि सम्मेलन में कवि आद्यानाथ झा, आनंदमोहन झा, शुभ वर्णवाल, छोटू झा, कमलेश झा, दुर्गेश कुमार की रचनाएं खूब सराही गयी. कवि सम्मेलन में अनिल कुमार झा, प्रशांत झा, भारत यात्री, वंशीधर झा, अंकित झा, अनिल कुमार झा भोला, बृजेश मिश्र, सुमित मिश्र, मुकेश कुमार झा, पंजीकार प्रमोद मिश्र भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें