11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबाल अंडर 17 वर्ग में केजरीवाल झंझारपुर की टीम हुई विजयी

खेल विभाग बिहार पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल में 18 एवं 19 सितंबर तक फुटबॉल बालक अंडर-19, अंडर- 17 और अंडर-14 का आयोजन किया गया.

मधुबनी. खेल विभाग बिहार पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल में 18 एवं 19 सितंबर तक फुटबॉल बालक अंडर-19, अंडर- 17 और अंडर-14 का आयोजन किया गया. यह जानकारी देते हुए कला एवं संस्कृति सह जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा है कि 18 सितंबर को फुटबॉल बालक अंडर-19 ट्रायल मैच संपन्न हुआ. अंडर-14 फाइनल मैच में जयनगर ने उम़गांव टीम को 4-0 से हराकर विजेता बना. 19 सितंबर को अंडर-17 फुटबॉल बालक फाइनल मैच मे केजरीवाल प्लस टू उच्च विद्यालय झंझारपुर ने डीएवी स्कूल झंझारपुर को 3-0 से हराकर राज्य स्तरीय फुटबॉल बालक प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त किया. इस अवसर पर चयनकर्ता वीरेंद्र कुमार यादव, मो. दानिश, अमित कुमार, जितेंद्र राम, लक्ष्मी यादव, आयुष कुमार, अंकित कुमार के अलावे खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, अजीजुल हक, हरिओम कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें