जनसुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा, केशवचंद्र भंडारी बने ज़िलाध्यक्ष

जन सुराज के जिला कार्यालय में सोमवार को मधुबनी के जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई. यह घोषणा करीब 400 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पांच सदस्यीय कोर कमिटी की टीम ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:04 PM

मधुबनी /रहिका. जन सुराज के जिला कार्यालय में सोमवार को मधुबनी के जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई. यह घोषणा करीब 400 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पांच सदस्यीय कोर कमिटी की टीम ने की. इनमें रामबालक पासवान, डॉ. रामप्रवेश ठाकुर, हबीबुल्लाह हाशमी, रामबली महतो और आर. के. मिश्रा शामिल थे. केशवचंद्र भंडारी को ज़िलाध्यक्ष बनाया गया. जबकि क़बिरुद्दीन को संगठन महासचिव, लक्ष्मी देवी को महिला जिलाध्यक्ष और रंजीत कुमार ठाकुर को जिला युवा अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान घोषणा समिति के अध्यक्ष आर. के. मिश्रा ने कहा कि जन सुराज की परिकल्पना है कि बिहार के सभी वर्ग के लोगों को उनकी संख्या बल के आधार पर सामान भागीदारी मिले. इसी साल 02 अक्टूबर 2024 को एक करोड़ संस्थापक सदस्यों के साथ जन सुराज सबसे मजबूत राजनीतिक दल बनेगा. जिला अध्यक्ष केशवचंद्र भंडारी ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी मजबूती से निर्वहन करने का प्रयत्न करुंगा. हमारी कोशिश है कि जिले के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर समुचित विकास की राह पर चला जाए. जिससे जिला समेत राज्य के विकास में हमारी भागीदारी बेहतर हो. इस अवसर पर समिति ने जन सुराज की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए कार्यक्रमों की योजना बनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version