Madhubani News : खगड़िया ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से हराया

रामफल राम औतार स्मृति टी-20 क्रिकेट टूनामेंट खगड़िया और मुजफ्फरपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:46 PM

अंधराठाढ़ी. एमआरजी उच्च विद्यालय ग्राउंड में रविवार को रामफल राम औतार स्मृति टी-20 क्रिकेट टूनामेंट खगड़िया और मुजफ्फरपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया. मुजफ्फरपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मुजफ्फरपुर की टीम ने 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 129 रन बनाये. जवाब में उतरी खगड़िया की टीम ने 7 विकेट खोकर 17. 5 ओवर में 131 रन बनाकर 3 विकेट से विजयी रहा. मैन ऑफ द सीरीज मो. तौफिक, मैन ऑफ द मैच सचिन तोमर रहे. टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग लिया. मुजफ्फरपुर के कप्तान आशीष और खगड़िया के कप्तान कुंदन निषाद थे. मौके पर विधायक रामप्रीत पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार, केशव कुमार चौधरी, कमलेश कुमार चौधरी, अरविंद चौधरी, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अरविंद चौधरी, संजय चौधरी, नवीन कुमार राय, शशि कुमार, कुमल कुमार चौधरी, मुकेश कुमार कामत, मुद्दीन, राजा कुमार राज, दयानंद चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version