Madhubani News : क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खैरी बांका की टीम विजयी
शिवौल परिसर में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. स्पर्धा खैरी बांका व दमला के बीच हुआ.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय शिवौल परिसर में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. स्पर्धा खैरी बांका व दमला के बीच हुआ. इस मैच में खैरी बांका ने शानदार जीत दर्ज की. मुख्य अतिथि युवा राजद नेता आरिफ जिलानी अंबर, पूर्व उप प्रमुख मो. चांद उस्मानी, मो. मोहिउद्दीन, बेचन यादव ने विजेता एवं उप विजेता टीम को कप प्रदान किया. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी युवाओं एवं टूर्नामेंट समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया. कहा कि दूर देहात क्षेत्र में टूर्नामेंट किए जाने से युवाओं में खेल के प्रति भावना जगेगी. कहा कि समय बदल चुका है. कई खिलाड़ी खेल के माध्यम से न केवल अपनी पहचान बना रहे हैं, बल्कि कीर्तिमान भी स्थापित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है