27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में नरकटियागंज की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

ठेंगहा स्टेडियम में शुक्रवार को तीन दिवसीय अंतर राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

खजौली. प्रखंड क्षेत्र की वेता ककरघट्टी पंचायत के ठेंगहा स्टेडियम खेल मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय अंतर राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. एमएसएफसी ठेंगहा की ओर से आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम दिन झारखंड रांची बनाम नरकटियागंज के बीच खेला गया. महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद्र कुमार वर्मा, प्रमुख कुमारी उषा, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, जिप सदस्य जितेंद्र कुमार भारती, बीडीओ लवली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. जिला पदाधिकारी ने गेंद को किक मारकर महिला टूर्नामेंट खेल शुभारंभ किया. झारखंड रांची एवं बिहार के नरकटियागंज की टीम के बीच टॉस में नरकटियागंज टीम टॉस जीतकर खेल का प्रारंभ की. इस दौरान झारखंड रांची एवं नरकटियागंज की टीम मध्यांतर कोई गोल नहीं कर पाई. मध्यांतर के बाद नरकटियागंज की टीम ने 3 -0 से बढ़त बनाते हुए रांची टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया. महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार रेफरी शंभु पंजीयार, सुरेश राम एवं जिला रेफरी विक्की कुमार, रहमत अली खेल में अहम भूमिका निभाई. शनिवार को दूसरे दिन महिला फुटबॉल टूर्नामेंट कोलकाता बनाम बनारस के बीच खेला जाएगा. मौके पर कमलेश कुमार, संजीत कुमार, राम कुमार, श्रवण कुमार आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें