3207 क्विंटल धान बीज की आवश्यकता
जिला कृषि पदाधिकारी ललन चौधरी बताते हैं कि इस साल 3207 क्विंटल धान बीज की आवश्यकता है. इसके विरुद्ध करीब 3000 क्विंटल बीज बीआरबीएन द्वारा जिला को उपलब्ध करा दिया गया है. जिसका वितरण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. सभी प्रखंडों को लक्ष्य के अनुसार बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसे किसान अनुदानित दर पर खरीद कर सकते हैं.
उन्नत प्रभेद का बीज उपलब्ध
बीआरबीएन ने इस साल कई प्रकार के उन्नत प्रभेद के बीज किसानों को उपलब्ध कराया है. इसमें सबौर संपन्ना, राजेंद्र मंसूरी, सबौर श्री, स्वर्णा सब -1 प्रमुख हैं. इन बीजों से खेती करने से किसानों को अधिक मुनाफा हो सकता है. बीआरबीएन के डिस्ट्रीब्यूटर विजय कुमार बताते हैं कि किसानों को समय से प्रखंड के चिन्हित विक्रेता से बीज ले लेना चाहिये. ताकि समय से खेती कर सकें.
उपयुक्त है बिचड़ा गिराने का समय
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि यह समय बिचड़ा गिराने का सबसे उपयुक्त समय है. खेतों में नमी की कमी नहीं है. बारिश होने के बाद लगातार समय अनुकूल हो रहा है. जिससे किसान बिचड़ा गिरा कर उसकी खेती समय से कर सकते हैं. बिचड़ा गिराने का उपयुक्त समय जून के अंतिम सप्ताह तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है