पुलिस की दबिश से घबराये अपराधी, अपहृत अमित की सकुशल घर वापसी

पंडा लक्ष्मीपुर गांव निवासी शिक्षिका अंबे कुमारी के अपहृत पति अमित कुमार मिश्र सकुशल घर आ गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:50 PM

खजौली. थाना क्षेत्र के पंडा लक्ष्मीपुर गांव निवासी शिक्षिका अंबे कुमारी के अपहृत पति अमित कुमार मिश्र सकुशल घर आ गये हैं. अपहरणकर्ताओं ने अमित कुमार मिश्र को राजनगर थाना क्षेत्र के किसी सुनसान जगह पर रविवार की देर रात छोड़ गये. अमित मिश्र की सकुशल वापसी होना पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. हालांकि अब तक पुलिस किसी भी अपहरणकर्ता के गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है. एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अमित कुमार मिश्र के सकुशल वापसी से पुलिस राहत महसूस कर रही है. पर अपराधी की तलाश लगातार हो रही है. लगातार टीम बनाकर छापेमारी हो रही है. अमित कुमार मिश्र के वापसी होने की जानकारी होते ही पुलिस अमित कुमार मिश्र के घर पर पहुंच पूछताछ करने में जुट गयी है. साथ ही अमित के दिये गये बयान के आधार पर लगातार छापेमारी भी तेज कर दिया है. फुलपरास के आम बगीचे में रहा अपहृत रविवार की देर अमित कुमार मिश्र वापस घर लौटे. सोमवार को वे खजौली थाना पहुंचे. जहां पुलिस के समक्ष अपहरण को लेकर कई बातें बतायी. उन्होंने कहा कि अपहरण के बाद अपहरण कर्ता उन्हें फुलपरास थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव स्थित आम के बगीचा में रखा. चार की संख्या में अपहरणकर्ता थे. चारों ने मिलकर पहले अमित कुमार मिश्र के साथ मारपीट की. फिर दो अपहरणकर्ता रिवाल्वर की नोक पर मोबाइल फोन से अंबे कुमारी से फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. पुलिस की दबिश से घबरा गये अपहरणकर्ता अमित कुमार मिश्र ने बताया है कि जब पुलिस की दबिश लगातार पड़ने लगी तो इसकी जानकारी अपहरणकर्ताओं को भी हो गयी. जिससे वे लोग घबरा गये. उन्होंने पुलिस को बताया कि चारों अपहरण कर्ताओं ने 1100 रुपये की नन ज्युडिशियल स्टॉप पेपर सहित सात सादे कागज पर हिंदी एव अंग्रेजी में हस्ताक्षर एवं अंगूठा का निशान लिया. इस दौरान अपहरणकर्ता लगातार यह धमकी देते रहे कि 50 लाख रुपये जो अमित कुमार मिश्र ने लिया है उसे वापस करना होगा. अपहरणकर्ताओं की हो चुकी है पहचान अपहृत अमित कुमार मिश्रा ने खजौली थाना पर दफा 161 के तहत एसआई विनोद कुमार को कलमबंद बयान दिया है. कहा है कि चारो अपहरण कर्ता 8 जून को फूलचनिया, लक्ष्मीपुर हाल्ट जाने वाली मुख्य सड़क पर एक काले रंग के स्कॉर्पिओ से अपहरण करके फुलपरास थाना क्षेत्र के एक बगीचे में ले गये. उन्होंने बताया है कि अपहरणकर्ताओं को वे पहचानते हैं. परिवार में खुशी इधर, अपहृत अमित कुमार मिश्र की बरामदगी होने से परिवार में खुशी है. उनकी पत्नी अंबे कुमारी की चेहरे पर खुशी झलक रही है. इस अपहरण कांड को लेकर सदर अनुमंडल डीएसपी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, पीएसआई जितेश कुमार मिश्रा, एसआई विनोद कुमार सहित थाना पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version