17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : अपहरण का मामला निकला झुठा, मामले में तीन गिरफ्तार

फुलपरास थाना क्षेत्र एकहारा गांव से वसंत कुमार का अपहरण का मामला झुठा निकला.

फुलपरास.

फुलपरास थाना क्षेत्र एकहारा गांव से वसंत कुमार का अपहरण का मामला झुठा निकला. इसकी जानकारी फुलपरास थाना परिसर में प्रेसवार्ता में डीएसपी सुधीर कुमार ने दी. डीएसपी ने कहा कि मामले के 24 घंटे के अन्दर पुलिस टीम ने उदभेदन कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों लोग एकहारा गांव के ही अपने को अपहरण होने को बताने वाला वसंत कुमार, दीपक कुमार व मनीष कुमार है.

डीएसपी ने कहा कि बीते 7 फरवरी को सुनीता देवी ने अपने पुत्र वसंत कुमार का अपहरण का मामला दर्ज करायी थी. इसमें दीपक कुमार, रामदेव यादव सहित पांच लोगों को नामजद किया था. अपहरण मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जांच के क्रम में तकनीकी सहायता से मनीष कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद अपहरण मामला झुठा निकला. वहीं, वसंत कुमार को भी बरामद कर लिया है. डीएसपी ने कहा कि जांच में मामला सामने आया किअपहृत बसंत कुमार अपने मित्र दीपक कुमार पिता रामदेव यादव व मनीष कुमार पिता सुभाष राम के सहयोग से झूठी अपहरण की बात अपने माता-पिता को बताता रहा. वहीं वह दीपक के रिश्तेदार झहुरी चौक पर जाकर छुप गया था. इस बीच पुलिस ने तकनीकी सहायता से मनीष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो झूठे अपहरण का सारा भेद खुल गया. उसी आधार पर बसंत कुमार को सही सलामत बरामद कर लिया. गिरफ्तार युवक ने झूठी अपहरण की बात स्वीकार कर लिया है.

विशेष टीम में थे ये पदाधिकारी

वसंत कुमार की अपहरण की सूचना पर विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें डीएसपी सुधीर कुमार के अलावा टीम में थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई राजीव सिंह, अनुराग कुमार, आदित्य कुमार भगत, संजीत कुमार, शिवजी सिंह एवं विनीता साव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें