मधेपुर . कोसी दोनों तटबंध के बीच बसी मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव पंचायत में कोसी नदी का कटाव अभी भी जारी है. कोसी नदी के जलस्तर में जैसे जैसे कमी आती जा रही है. नदी का कटाव और तेज होता जा रहा है. खासकर इस वर्ष गढ़गांव पंचायत के गोबरगढ़ा गांव में कोसी नदी ने अपनी धारा बदल कर एक नई धारा बना ली है. आलम यह है कि नदी की धारा बदलने के साथ ही गोबरगढ़ा गांव में कोसी नदी उपजाऊ भूमि सहित बास की भूमि को भी काटकर जमींदोज कर रही है. गढ़गांव पंचायत के मुखिया दीपेंद्र सिंह ने बताया कि जुलाई माह में गोबरगढ़ा, मैनाही एवं परियाही गांव में 70 परिवारों का घर कट चुका है. मुखिया के अनुसार इन गांव में 111 परिवार का घर कट चुका है. ये परिवार अपना आशियाना उजरकर ऊंचे स्थली पर अपने माल मवेशी के साथ शरण ले चुके है. जिसमे अंचल प्रशासन के द्वारा 70 परिवारों को राहत के नाम पर पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर ये कटाव लगातार जारी रहा, तो न जाने और कितने परिवारों का घर कटकर नदी में बिलों हो जाएगा. विदित हो कि गढ़गांव पंचायत का सभी गांव एक टापू बन गया है. कोसी नदी के जलस्तर में थोड़ी वृद्धि होने के साथ ही गांव के अधिकांश परिवार के घर आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है. लोग विस्थापित होने को विवश हो जाते है. अंचल अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को कटाव की सूचना दी गई है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है