जिरौल गांव में छह दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव का समापन
प्रखंड के जिरौल गांव स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन भगवान के जन्मोत्सव के छठे दिन किया गया.
हरलाखी. प्रखंड के जिरौल गांव स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन भगवान के जन्मोत्सव के छठे दिन किया गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन किया. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी की रस्म पूरी की. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. इससे पूर्व पांचवें दिन दही हांडी मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां 30 फुट ऊंचाई पर रखे मटके को फोड़कर जिरौल की टीम विजयी हुई. जोखिम उठाकर मटका फोड़ कर माखन निकालने वाले खिलाड़ी को पूजा कमिटी के अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में पुरस्कृत किया गया. मौके पर कमिटी के सचिव दीपक कुमार साह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष नवल कुमार समिति के संरक्षक बजरंग साह, सुधीर कुमार यादव, गुड्डू कुमार यादव, ईश्वर कुमार यादव, राकेश कुमार ने कहा कि जिरौल में हर वर्ष की तरह इसबार भी छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है