18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : ‘कृष्ण तत्व’ मैथिली साहित्य पुस्तक का हुआ लोकार्पण

Madhubani News : आरके कॉलेज के मैथिली विभाग द्वारा विज्ञान भवन स्थित स्मार्ट क्लास में पुस्तक लोकार्पण सह परिचर्चा का आयोजन किया गया.

Madhubani News : आरके कॉलेज के मैथिली विभाग द्वारा विज्ञान भवन स्थित स्मार्ट क्लास में पुस्तक लोकार्पण सह परिचर्चा का आयोजन किया गया. डॉ आदित्यनाथ झा द्वारा रचित कृष्ण तत्व आ मैथिली- साहित्य पुस्तक का लोकार्पण प्रधानाचार्य डाॅ अनिल कुमार मंडल सहित अन्य अतिथियों ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि संपूर्ण पारिवारिक, सामाजिक धार्मिक व प्रशासनिक व्यवस्था का आदर्श इसमें समाहित है. जिसका सकारात्मक प्रतिबिंब यह पुस्तक है. शैक्षणिक जगत की वर्तमान अव्यवस्था के संदर्भ में यह पुस्तक एक सुनिश्चित दिशा निर्देश देती है. मुख्य अतिथि जगदीश नंदन महाविद्यालय मधुबनी के मैथिली विभागाध्यक्ष डा. अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तक में भारतीय वांगमय में कृष्ण तत्व की अवधारण महाकवि विद्यापति, मनबोध, उमापति, ब्रजबुलि-साहित्य व अंकीयानाट के साथ आधुनिक मैथिली कृष्ण काव्य की विस्तृत चर्चा है. मैथिली विभागाध्यक्ष डा. अरविंद कुमार सिंह झा ने कहा कि राम काव्य केन्द्रित मैथिली में कई विद्वानों की पुस्तकें हैं. लेकिन कृष्ण काव्य से संबद्ध समीक्षात्मक पुस्तक मैथिली में सर्वप्रथम आदित्यनाथ झा की है. यह पुस्तक निश्चित रूप से छात्रोपयोगी है. शोधार्थी व शिक्षकों के लिए भी अपरिहार्य है.

Madhubani News : प्रतिभागियों को पुस्तक देकर पुरस्कृत किया

लेखकीय वक्तव्य में डा.आदित्यनाथ झा ने कहा कि कृष्ण तत्व आ मैथिली साहित्य पुस्तक लगभग दस वर्षों की कठिन साधना का सुपरिणाम है. इस अवसर पीआर स्नातकोत्तर छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों को पुस्तक देकर पुरस्कृत किया. लोकार्पित पुस्तक की वैशिष्ट्य को डा. मनोज कुमार साह, डाॅ शशिभूषण कुमार, डा. संतोष कुमार झा, प्रमोद कुमार पासवान, डा. गोपाल कुमार, संजीत कुमार राम व मो. आलम ने रेखांकित किया. कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति, अपर्णा, शताक्षी, आरती व प्रीति के गोसाउनिक गीत व प्रमोद कुमार पासवान के स्वागत गीत से हुई. कार्यक्रम में डा. अरविंद वर्मा, डा. अवधेश कुमार, डा. बरखा अग्रवाल, डा. हनी दर्शन, डा. कुमारी ज्योति, डा. विपिन कुमार, डा. सत्येन्द्र कुमार सत्या, डा. शिव कुमार यादव, डा.अरविन्द कुमार, डा. शिव कुमार पासवान, मनोज कुमार, डा. धीरेन्द्र कुमार, डा. राजीव कुमार सिंह, डा. हंस कुमार सिंह, डा.अल्पना कुमारी, डा. मनीष कुमार झा सहित सभी विभागों के शिक्षक उपस्थित थे. संचालन व स्वागत भाषण मैथिली विभागाध्यक्ष डा.अरविंद कुमार सिंह झा ने किया. डा.आदित्यनाथ झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें