हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत
11000 वोल्ट हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
हरलाखी . थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार को 11000 वोल्ट हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान स्व. मो. उसमान की 22 वर्षीय पुत्र मो. तमन्ना के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पड़ोस के मो. असलम के मकान में मजदूरी कर रहा था. शनिवार की सुबह से छत ढलाई का काम शुरू हुआ. छत के ऊपर से हाइटेंशन बिजली का तार गुजर रहा है. जहां काम करते दोपहर करीब तीन बजे बिजली की तार में मजदूर का सिर स्पर्श होने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक के तीन छोटे छोटे पुत्र है. घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. उधर सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि मृतक के परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है