जमीन विवाद की हुई सुनवाई
रुद्रपुर और अंधराठाढ़ी थाना परिसर में शनिवार को जमीन विवाद मामले की सुनवाई हुई.
अंधराठाढ़ी . रुद्रपुर और अंधराठाढ़ी थाना परिसर में शनिवार को जमीन विवाद मामले की सुनवाई हुई. जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर लोगों ने आवेदन दिया था. रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि रुद्रपुर थाना में दो मामला आया था. जिसमें एक मामले में मापी का आदेश दिया गया है. जबकि दूसरे मामले में दूसरे पक्ष को कागजात के साथ अगली तिथि को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. वहीं अंधराठाढ़ी थाना में दो मामले की सुनवाई की गई. जिसका निष्पादन कर दिया गया है. मौके पर सीओ प्रियदर्शनी, अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अविनाश कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे.