11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक दुष्कर्म मामले का अंतिम आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

सामूहिक दुष्कर्म मामले के अंतिम फरार एक आरोपी ने सोमवार को मधुबनी जुवेनाइल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह दरभंगा भेज दिया गया है.

झंझारपुर: सामूहिक दुष्कर्म मामले के अंतिम फरार एक आरोपी ने सोमवार को मधुबनी जुवेनाइल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह दरभंगा भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि झंझारपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार ने की है. सामूहिक दुष्कर्म मामले में झंझारपुर के सभी पांच आरोपी अब पुलिस की पकड़ में आ गये हैं. हालांकि पुलिस जुवेनाइल कोर्ट में समर्पण करने वाले आरोपी को नाबालिग मानने से पहले ही इंकार कर चुकी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कोर्ट को साक्ष्य के साथ आवेदन उपलब्ध कराया हैं. जिसमें अधिवक्ता द्वारा दिये साक्ष्य को फर्जी बताया है. जिस स्कूल से सर्टिफिकेट लिया गया, उसके प्रभारी द्वारा पुलिस को सर्टिफिकेट पर किये गए हस्ताक्षर को नकली व फर्जी बताया है. प्रभारी ने फर्जी व नकली हस्ताक्षर किये जाने का कबूलनामा पत्र भी पुलिस को मुहैया कराया है. जिसे थानाध्यक्ष ने कोर्ट को समर्पित किया है. घटना के अंतिम आरोपी झंझारपुर थाना के इस्लामपुर गांव निवासी अफ़रोज़ उर्फ कल्लू ने स्वयं आत्म समर्पण किया है. बता दें कि झंझारपुर लंगड़ा चौक स्थित एक रेस्ट हाउस में कार्यरत रसोईया के साथ पांच युवक ने 21 मई की रात एक क़लम बाग में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस कांड के आरोपी लंगड़ा चौक निवासी मो. नौशाद, शंभु कुमार दास, इस्लामपुर नट टोला निवासी मो. सलाउद्दीन, इस्लामपुर नट टोला निवासी कल्लू उर्फ अफरोज और झंझारपुर के कन्हौली निवासी प्रिंस कुमार शामिल है. इसी दौरान एक दरिंदे ने अश्लील वीडियो बनाया. जब पीड़िता रोने लगी तो यह सब वहां से भागने लगे. इस मामले में सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें