23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपट्टी 0 किमी नामक पुस्तक का हुआ लोकार्पण

प्रखंड मुख्यालय स्थित एक विवाह भवन परिसर में रविवार को बिदेश्वर नाथ झा विकास द्वारा संकलित बेनीपट्टी 0 किलोमीटर पुस्तक का लोकार्पण किया गया.

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक विवाह भवन परिसर में रविवार को बिदेश्वर नाथ झा विकास द्वारा संकलित बेनीपट्टी 0 किलोमीटर पुस्तक का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम में एसडीएम मनीषा, हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर, बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, पूर्व एमएलसी दिलीप कुमार चौधरी, पूर्व विधायक भावना झा, प्रमुख सोनी देवी, नगर पंचायत बेनीपट्टी के मुख्य पार्षद मंजू देवी व उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया. सम्मान कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने पुस्तक का लोकार्पण किया. इस दौरान अतिथियों ने कहा कि यह सराहनीय और अनुकरणीय पहल है. इस पुस्तक से लोग बेनीपट्टी से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों से विस्तार से अवगत होंगे. कहा कि नवारम्भ प्रकाशन द्वारा प्रकाशित बेनीपट्टी 0 किमी नामक पुस्तक बेनीपट्टी के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक की राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों से जुड़ी कोई ऐसी पुस्तक नहीं थी, जिससे गुजरे अतीत को पढ़ा जा सके. लिहाजा इस पुस्तक में बेनीपट्टी के प्राचीन इतिहास से लेकर भारत की आजादी के आंदोलन में बेनीपट्टी की भूमिका को बेहतर ढंग से रेखांकित किया गया है. स्थानीय राजनीति, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के साथ उभरकर आने वाले शख्सियतों सहित बेनीपट्टी में अब तक की राजनीतिक और सामाजिक ताने–बानों के साथ 21 वीं सदी तक हुए बेनीपट्टी के विकास के सफर से जिज्ञासु पाठक अवगत होंगे. वक्ताओं ने कहा कि बेनीपट्टी को गहराई से जानने-समझने की जिज्ञासा रखने वाले लोगों के अलावे माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों के लिये यह पुस्तक विशेष ज्ञानवर्द्धक साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें