10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति समिति की बैठक में विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा

थाना परिसर में गुरुवार को एसडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

फुलपरास. थाना परिसर में गुरुवार को एसडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने व विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई. मौके पर एसडीओ ने गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधियों व मुहर्रम कमिटी के लोगों को कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होने की बात कहते हुए तय रूट पर ही जुलूस निकालने की बात कही. डीएसपी सुधीर कुमार ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है. शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक में बीडीओ पंकज निगम, घोघरडीहा सीओ शशांक सौरभ, थानाध्यक्ष पवन कुमार, एएसआई इरशाद आलम, चूल्हाई कामत, मुखिया मो. उमर खान, विनोद मंडल, शिशिर मिश्रा, राम कुमार मंडल, रणधीर सेन व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें