स्वास्थ्य महकमा ने नोडल चिकित्सा पदाधिकारी सहित 36 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का किया गठन Madhubani : मधुबनी . प्रधानमंत्री के जिला में आगामी 24 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर सिविल सर्जन डा. हरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जिले के झंझारपुर अनुमंडल के लोहना उत्तर पंचायत के निकट चिन्हित स्थल पर कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके लिए जिला के चार स्वास्थ्य संस्थानों सहित दरभंगा मेडिकल कॉलेज को उच्च गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा को दुरूस्त रखने का अनुरोध किया है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थितियों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सके. स्वास्थ्य टीम गठित, दिया गया दायित्व सिविल सर्जन डा. हरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर नोडल पदाधिकारी सहित 36 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया है. साथ ही टीम को दिये गये दायित्वों का निर्वहन सफलता पूर्वक करने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का नोडल पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंझारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार को बनाया गया है. एसीएमओ डॉ. एसएन झा, प्रभारी उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. राजीव रंजन एवं कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार मिश्रा को आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था से संबंधित कार्यक्रम स्थल पर एवं आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दावा की उपलब्धता, कार्यक्रम स्थल पर कारकेड के साथ मेडिकल टीम एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति, सभा स्थल पर पार्किंग एरिया में सभी आवश्यक दवा के साथ मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस की प्रति नियुक्ति के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. कारकेड एवं स्टेटिक व्यवस्था के लिए दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों सहित आवश्यक जीवन रक्षक दावों के साथ सुसज्जित कर विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसमें डॉक्टर विमलेंदु कुमार विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डी रोग, डॉक्टर चंद्रशेखर चौधरी विशेषज्ञ चिकित्सक माइक्रोबायोलॉजिस्ट अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर. डॉ. खुर्शीद आलम एनेस्थीसिया, डॉ. संग्राम सिंह एनेस्थीसिया सदर अस्पताल मधुबनी एवं एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस ट्रामा सेंटर अररिया संग्राम झंझारपुर में प्रतिनियुक्त की गई है . सभा स्थल पर स्टेटिक टीम के लिए लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्त की गई है. इसमें सदर अस्पताल डॉ. कुणाल आनंद एमएस ऑर्थो, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. दीपक कुमार एमडी मेडिसिन, डॉ. सुनील कुमार नामिया, एमडी मेडिसिन, डॉ. शांतनु सिंह, एमडी एनेस्थीसिया डॉ. जय प्रकाश विश्वास डीए एनेस्थीसिया एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस रहिका. इसके अलावा सभा स्थल पर एवं पार्किंग एरिया में 10 एवं पांच चिकित्सकों इसमें एक एमबीबीएस चिकित्सक, एक आयुष चिकित्सक, दो नर्सिंग कर्मी एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति सभी आवश्यक दवाओं एवं पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट के साथ विभिन्न संस्थाओं को करने के लिए निर्देशित किया है इसमें अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर से दो- टीम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखनौर से एक टीम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर से एक टीम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी से 1 टीम अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास से दो टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही से दो टीम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल से एक टीम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका से 1 टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी से एक टीम, समुदायिक स्वास्थ्य बासोपट्टी से 1 टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना से 1 टीम शामिल हैं. इसके अलावे सभा स्थल पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्त की गई है. इसमें डॉक्टर अब्दुल्ला विशेषज्ञ चिकित्सक आर्थो, डॉक्टर राकेश कुमार ठाकुर विशेषज्ञ चिकित्सक जेनरल सर्जन, डॉ प्रभात कुमार विशेषज्ञ जेनरल मेडिसिन, डॉ. अमित कुमार साह जेनरल मेडिसिन, डॉ. विनय कुमार विशेषज्ञ चिकित्सक जेनरल मेडिसिन शामिल हैं. सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने क लिए एक स्वच्छ कक्ष में एक सुसज्जित बेड सुरक्षित कर सभी आवश्यक एवं जीवन रक्षक दबाव एवं उपकरणों के साथ चिकित्सा दल एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं अररिया सग्राम स्थित ट्रामा सेंटर में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आईसीयू की सुविधा 24 अप्रैल को उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें डॉ अशोक कुमार आनंद डॉ दिनेश कुमार डॉ अमरेंद्र कुमार अमर डॉ विक्रम सिंह रायगढ़ सैफ अली अहमद असिस्टेंट शामिल हैं. सीएस ने कहा कि 24 अप्रैल तक सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का अवकाश रद्द किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

