Madhubani News : महिला और समाज विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन
मधेपुर बीएड कॉलेज के तत्वाधान में आदर्श राजपूत समाज मध्य विद्यालय मधेपुर में विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया.
झंझारपुर. मधेपुर बीएड कॉलेज के तत्वाधान में आदर्श राजपूत समाज मध्य विद्यालय मधेपुर में विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसका विषय महिला और समाज था. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिला की भूमिका को बताना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सैफुल्लाह खान, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षिका ममता कुमारी, सहायक प्राध्यापक सुशील कुमार राय, विमलेश कुमार सिंह, रीना कुमारी, मुजाहिद हुसैन व अधिकारी ने सामूहिक रूप से किया. इसके बाद प्राचार्य डॉ खान ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह को परंपरा के अनुसार पाग व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. मधेपुर बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ खान ने कहा कि महिला और समाज के बीच जटिल संबंध है. महिला समाज को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. पूर्व काल में महिलाओं का स्थान देवी दुर्गा और काली का था. सहायक प्राध्यापक सुशील कुमार राय ने कहा कि महिला और समाज का संबंध हमेशा से महत्वपूर्ण और जटिल रहा है. भारतीय समाज में समय के साथ महिलाओं की स्थिति में बदलाव देखने को मिलता है. जहां प्राचीन काल में पूजनीय व आदर्श के रूप में देखा जाता था वहीं मध्यकाल में स्थित में काफी गिरावट आई है. जो सती प्रथा, बाल विवाह, पर्दा प्रथा आदि अनेक कुरीतियों का शिकार महिलाओं को होना पड़ा. वहीं उपनिवेशिक काल में राजा राम मोहन राय, दया नंद सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों के संघर्ष के प्रति फल से महिलाओं को समाज में न्याय मिला. रानी लक्ष्मीबाई, सरोजनी नायडू, सावित्री बाई फुले, कस्तूरबा गांधी जैसी महिला ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया. महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजना हैं. वहीं, प्रधानाध्यापक ने कहा कि समाज को विकसित करने में महिलाओं की भूमिका अहम होती है. कार्यक्रम में शिक्षिका ममता कुमारी, व्याख्याता मुजाहिद हुसैन, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रीना कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है