आरके कॉलेज में व्याख्यान का हुआ आयोजन

रामकृष्ण महाविद्यालय के भौतिकी शास्त्र विभाग एवं महाविद्यालय आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में एक वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 8:58 PM

मधुबनी. रामकृष्ण महाविद्यालय के भौतिकी शास्त्र विभाग एवं महाविद्यालय आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में एक वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसका विषय रमण स्पैक्ट्रोस्कोपी एंव उसका उपयोग था. मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के डॉ रंजन कुमार सिंह ने व्याख्यान दिया. व्याख्यान की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने किया. अपने संबोधन में डॉ. मंडल ने मुख्य वक्ता का परिचय कराते हुए विषय वस्तु की गंभीरता पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही छात्र एवं छात्राओं को व्याख्यान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस व्याख्यान में दरभंगा, बेगुसराय, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, छपरा आदि के भौतिकी विज्ञान के शिक्षक एवं रिसर्च स्कॉलरों ने भाग ले रहे हैं. आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. अरविंद वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में आरम्भ की गई व्याख्यानमाला से महाविद्यालय के पठन-पाठन के स्तर में निश्चित ही सुधार हो रहा है. मुख्य वक्ता प्रो रंजन कुमार सिंह ने रमन स्पैक्ट्रोस्कोपी को एक बहुमुखी और शक्तिशाली उपकरण बताया. जो गैर- विनाशकारी तरीके से विस्तृत आणविक जानकारी प्रदान करता है. यह इसे अनुसंधान और उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में अमूल्य बनाता है. कार्यक्रम में भौतिकी विभाग की ओर से डा. हंस कुमार सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने किया. कार्यक्रम में जीडी कॉलेज बेगूसराय के एसोसिएट डा. उपेन्द्र कुमार, डा. प्रीतम कुमार, डा. अक्षय कुमार ने मुख्य वक्ता से व्याख्यान के विषय से संबंधित प्रश्न पूछा. कार्यक्रम में डा राजीव कुमार सिंह, डा. अल्पना कुमारी, डा. सतेन्द्र कुमार सत्या, डा. अवधेश कुमार, डा. ज्योति कुमारी, डा. पल्लवी कुमारी, डीके राय, मो. मरगूब आलम, अभिषेक कुमार झा एवं सभी विभागों के शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version