अगस्त क्रांति के अवसर पर बाम दलों ने दिया धरना
बिहार राज्य किसान सभा एक अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन जिला इकाई के नेतृत्व में क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया.
मधुबनी. बिहार राज्य किसान सभा एक अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन जिला इकाई के नेतृत्व में क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. धरना का मुख्य मांग जिला सहित सम्पूर्ण बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने, पश्चिमी कोसी, कमला एवं शाखा नहर में सिंचाई वास्ते खेतों में पानी पहुंचने की समुचित व्यवस्था करने, किसानों का कृषि ऋण माफ करने, सभी बंद राजकीय नलकूपों को चालू करने, बाढ़, सुखार, बिजली संकट के स्थाई समाधान के लिए हाई डैम निर्माण समझौता लागू करने, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त डीजल का घोषणा करने सहित अन्य मांग शामिल हैं. इसी प्रकार जिला में व्याप्त पेय जल संकट दूर करने, बेनीपट्टी – रहिका प्रखंड अंतर्गत कोसी नहर के किंग्स कैनाल शाखा नहर अरेर का जीर्णोद्धार एवं सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था अविलंब करने, श्रमिक संहिता रद्द करने, नौकरी में ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग भी किया. धरना में किसान सभा के जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण महतो, राज्य उपाध्यक्ष कृपानंद आजाद, राज्य सचिव मनोज मिश्रा, लक्ष्मण चौधरी, राकेश कुमार पांडेय, किसान नेता मिथिलेश झा सहित अन्य लोग भाग लिए. वहीं विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा स्टेशन से प्रतिरोध मार्च मुख्य सड़क पोस्ट आफिस, थाना चौक होते हुए नारेबाजी करते हुए समाहरणालय धरना स्थल पर सभा में तब्दील हो गया. आंदोलनकारी किसानों को मुफ्त बिजली, अनुदानित दर पर खादबीज, सिंचाई की मुफ्त व्यवस्था, भूमिहीन परिवारों को आवासीय पर्चा देने, प्रत्येक प्रखंड में अनाज गोदाम, शीतगृह का निर्माण करने, लौकहा थाना कांड संख्या 131/24 भेजा थाना काण्ड संख्या 62/24 एवं बासोपट्टी थाना काण्ड संख्या 116/24 के सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, ऑटो स्टैंड का निर्माण करने, कलुआही के लोहा पंचायत में केवटा, शुभंकर पुर शाखा नहर को चालू करने, भारतीय उद्योगों को चालू करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन में संयुक्त सचिव मनोज कुमार यादव, राम जी यादव, रामनारायण यादव, राम नरेश यादव, गणपति झा, प्रभात कुमार,शशिभूषण प्रसाद, दिलीप झा, सोनधारी यादव, परमेश्वरी देवी, लखीया देवी, लक्ष्मी पासवान सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है