अधिग्रहित जमीन की समतलीकरण का काम शुरू
अधिग्रहण की गई जमीन पर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जमीन का समतलीकरण कार्य शुरू हो गया है.
बेनीपट्टी. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग भारत माला परियोजना पैकेट वन के सेक्सन दो के तहत साहरघाट से रहिका तक के फोरलेन सड़क निर्माण के लिये अधिग्रहण की गई जमीन पर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जमीन का समतलीकरण कार्य शुरू हो गया है. बेनीपट्टी के बाइपास सड़क के पश्चिम भाग में भारत माला परियोजना के लिये अधिग्रिहित जमीन पर दो जेसीबी मशीन लगाकर समतलीकरण कार्य किया जा रही है.यह जानकारी देते हुए सर्वेयर संजीत कुमार, एनएचआइ के अमीन नवनीत भारद्वाज व अमीन रूदल कुमार ने कहा है कि भारत माला फोरलेन सड़क के लिये अधिग्रहित जमीन पर कार्य शुरू कर दी गई है. आरकेएस कंस्ट्रक्शन रांची द्वारा निविदा के बाद सड़क के निर्माण कार्य शुरू की गई है. जिन भूस्वामी की जमीन भारत माला परियोजना पैकेज वन का सेक्सन दो में अधिग्रिहित की गई है और अब तक भी जो भूस्वामी अपनी जमीन का मुआवजा भुगतान प्राप्त नहीं कर सके हैं, वे अपने जमीन से संबंधी कागजात भू अर्जन कार्यालय मधुबनी में जमा कर दें. ताकि मुआवजे की राशि ससमय मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है