गर्म पछुआ हवा से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

अनुमंडल क्षेत्र में तेज गर्म पछुआ हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भीषण गर्मी व तेज गर्म हवा के कारण 10 बजे से ही बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:03 PM

फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र में तेज गर्म पछुआ हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भीषण गर्मी व तेज गर्म हवा के कारण 10 बजे से ही बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. तपती धूप व गर्म हवा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 57 पर वाहनों की संख्या में भी कमी आ जाती है. राहगीर गर्मी व लू से बचने के लिए पेड़ पौधों के छांव में बैठे देखे जा सकते हैं. चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल बना हुआ है. तेज धूप व गर्मी के कारण नदी व तालाब भी सूखने लगे हैं. लोगों को जल संकट की समस्या सताने लगी है. क्षेत्र स्थित भुतही बलान नदी में धूल उड़ रहे हैं. जलस्तर घटने के कारण चापाकलों में पानी की कमी आ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version