Loading election data...

रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा हो गया है. जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:27 PM

झंझारपुर. रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा हो गया है. जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. एनएच 27 सामिया से भैरवस्थान जाने वाली सड़क की स्थिति बदतर हो गई है. जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. उस गड्ढे में बारिश का पानी जमा है. जिस कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ गया है. कई लोग गड्ढे में पानी भर जाने के कारण गिरकर जख्मी हो रहे है. नगर परिषद के झंझारपुर आरएस का हाल बेहाल है. गली मोहल्ला में पानी जमा हो गया है. ऐसा ही हाल झंझारपुर बाजार का भी है. यहां लंगड़ा चौक से बाजार जाने वाली सड़क जलमग्न है. एटीएम के पास दो-तीन फुट पानी जमा है. जिसके कारण एटीएम में पैसा निकालने वाले उपभोक्ताओं को भी परेशानी हो रही है. बेलाराही जाने वाली सड़क में भी पानी जमा है. यही हाल मदरसा के पास भी है. सबसे बुरा हाल नगर परिषद क्षेत्र के अनुमंडल अस्पताल जाने वाली सड़क की है. मुख्य सड़क से रेलवे लाइन तक जाने वाली सड़क कीचड़मय है. पैदल चलना भी लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है. ओशो नगरी मोहल्ला के लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version