एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शराब व गांजा जब्त
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान व हरलाखी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1372 बोतल शराब व 450 ग्राम गांजा जब्त किया गया है.
हरलाखी . भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान व हरलाखी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1372 बोतल शराब व 450 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. उप निरीक्षक लासेंग सिंगपो के नेतृत्व में अन्य एसएसबी जवान संयुक्त रूप से गश्ती पर निकले हुए थे. नेपाल से शराब लेकर आ रही करीब आधा दर्जन महिलाओं ने शराब की बोरी छोड़ कर नेपाल की तरफ फरार हो गयी. इसके बाद नदी के उस पार से एसएसबी पर पथराव करने लगी. हालांकि एसएसबी के प्रतिवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में किसी भी जवान के जख्मी होने का जिक्र नहीं किया गया है. इधर महिलाओं द्वारा किए जा रहे पथराव की सूचना पर पिपरौन कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील दत्त भारी संख्या में जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. तबतक सभी महिलाएं भाग चुकी थी. एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि उमगांव सहनी टोल में मनोज सहनी शराब छुपा रखा है. एसएसबी की सूचना पर थाने से एसआई शत्रुधन कुमार महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जहां उमगांव सहनी टोल में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में 546 बोतल शराब व 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में एसएसबी के द्वारा करीब एक दर्जन लोगों को शराब तस्करी करने के आरोप में चिन्हित कर पुलिस से जांच करने का जिक्र एफआईआर में किया गया है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.