Madhubani News : आइटीबीटी कमांडेंट का सामान ले जा रहे कंटेनर से शराब बरामद
आइटीबीटी कमांडेंट का सामान लेकर पंजाब के जालंधर कैंप जा रहे कंटेनर से भैरवस्थान पुलिस ने शराब बरामद की है.
झंझारपुर.
अरुणाचल प्रदेश के तेजू आर्मी से आइटीबीटी कमांडेंट का सामान लेकर पंजाब के जालंधर कैंप जा रहे कंटेनर से भैरवस्थान पुलिस ने शराब बरामद की है. यह कार्रवाई सूचना पर थाना के सामने एनएच 27 पर कंटेनर रोककर जांच की गयी. ट्रक पर ऑन ड्यूटी आइटीबीपी का बोर्ड लगा था. यह घटना 11 फरवरी की बताई गई है, हालांकि भैरवस्थान पुलिस को कंटेनर की जांच पड़ताल में तीन दिन का समय लग गया. शुक्रवार को डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में जब कंटेनर को खोला गया तो स्थिति स्पष्ट हुई. ट्रक से फौज के रंग वाली तीन बक्सा में पुलिस ने कुल 239.250 लीटर विदेशी शराब एवं 96 लीटर बीयर बरामद की. अधिकांश शराब की बोतल पर वनली सेल फॉर डिफेंस लिखा हुआ है. कुछ बोतल पर मेड इन भूटान लिखा है.क्या है मामला
एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि आइटीबीपी के 25 वीं बटालिएन में तैनात अरूणाचल प्रदेश स्थित तेजू आर्मी कैंट के कमाडेंट आलोक सिंह का स्थानांतरण 30 वीं बटालिएन जालंधर हुआ है. उन्होंने एक ट्रक भाड़ा पर लिया. उसमें कैंट से अपने घरेलू सामानों को लोड किया और उसे जालंधर के लिए भेजा. एसडीपीओ के अनुसार कमाडेंट ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है और उन्होने शराब लादने की बात से इनकार किया है. धंधेबाज ने फौज के रंग वाली तीन बक्से में शराब लोड की. ट्रक में और कई बक्सा है जिसका कब्जा भी आईटीबीपी के रंग में रंगा है. लेकिन जिस बक्सा में शराब रखा था उसका कब्जा उजले रंग का है. चालक ट्रक खड़ा कर भाग खड़ा हुआ. ट्रक यूपी के प्रतापगढ़ जिला के दिलीपुर थाना के शिवशद दादुपुर निवासी दिनेश पाल का है. कंटेनर मालिक का साला संजीत पाल थाना पहुंचकर बताया कि वह तबीयत बिगड़ने पर यूपी में जाने के दौरान ही ट्रक से उतर गया था. उसे शराब लादने की घटना की कोई जानकारी नहीं है. उसने कहा कि ट्रक का चालक प्रतापगढ़ का ही व्रजेश पाल है. थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. अभी ट्रक चालक एवं मालिक के खिलाफ प्राथमिकी होगी. अनुसंधान में जो पाया जाएगा. बाद में जोड़ा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है