रिमांड के लिए जा रहे जेल गेट से शराब तस्कर फरार

रविवार की देर शाम न्यायालय में रिमांड होने के बाद मंडल कारा रामपट्टी भेजे जाने के दौरान गिरफ्तार एक शराब तस्कर फरार होने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:19 PM
an image

मधुबनी . रविवार की देर शाम न्यायालय में रिमांड होने के बाद मंडल कारा रामपट्टी भेजे जाने के दौरान गिरफ्तार एक शराब तस्कर फरार होने का मामला सामने आया है. फरार शराब तस्कर खिरहर थाना क्षेत्र के सोनाई का रितेश कुमार है. वह एक अन्य तस्कर साहरघाट थाना क्षेत्र के रइमा का विक्की कुमार के साथ बाइक चेकिंग के दौरान नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था. वहीं मामले को लेकर फरार शराब तस्कर के खिलाफ एएसआई महेश कुमार सिंह ने राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. क्या है मामला उत्पाद विभाग के एएसआई संजय पासवान के नेतृत्व में बीते 27 जुलाई को पुलिस बल के साथ जटही चेक पोस्ट पर ढाई बजे वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक बीच में एक ट्रॉली बैग रखकर आ रहा था. बाइक चेकिंग के दौरान जब बैग की तलाशी ली गई तो 300 एमएल का 120 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. शराब बरामदगी के बाद बाइक व शराब के साथ दोनों तस्कर को उत्पाद विभाग की पुलिस गिरफ्तार कर लिया. रिमांड के बाद भेजा जा रहा था जेल गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को बीते रविवार की शाम रिमांड के लिए विशेष न्यायालय उत्पाद के समक्ष पेश किया गया. न्यायालय में रिमांड होने के बाद देर शाम दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में लेते हुए मंडल कारा रामपट्टी भेज दिया. ज्योंहि पुलिस बल दोनों शराब तस्कर को लेकर मंडल कारा गेट पर पहंचा. वहीं पुलिस बल मंडल कारा के मुख्य गेट खुलवाने के लिए गेट पास आया. इसी दौरान एक तस्कर हथकड़ी सरका कर भाग गया. हलांकि प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि भागने का प्रयास दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर ने किया. लेकिन एक शराब तस्कर तत्काल पकड़ा लिया गया. वहीं एक अंधेरे व आस-पास झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गया. इस सबंध में मद्य निषेध अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने कहा है कि फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version