ट्रक से पचास लाख का शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

शराब मामले में पुलिस को भारी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक ट्रक शराब जब्त किया है. बताया जा रहा है कि बाजार में इसकी कीमत करीब पचास लाख रुपये है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:10 PM
an image

सकरी. शराब मामले में पुलिस को भारी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक ट्रक शराब जब्त किया है. बताया जा रहा है कि बाजार में इसकी कीमत करीब पचास लाख रुपये है. जबकि इस मामले मे दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है. इस संबंध में सकरी थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि देर रात पटना मद्य निषेध विभाग से सूचना मिली थी. सूचना में ट्रक नंबर के साथ बताया गया था कि एक ट्रक झंझारपुर की ओर से दरभंगा की ओर आ रहा है. जिसमें भारी मात्रा में शराब का खेप है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई शशिभूषण झा, दीपू कुमार,रीना भारती व देवेन्द्र यादव समेत शस्त्रबल ने सकरी थाना से पश्चिम राजू ढाबा के सामने सघन जांच शुरु कर दी. इसी दौरान उक्त ट्रक आता दिखा जिसे रुकने का इशारा किय. पर चालक पुलिस को देख कर वाहन को खड़ा कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड लिया और हिरासत में ले लिया. जबकि पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर वाहनों को जब्त कर लिया. जब्त ट्रक उतराखंड से पंजीकृत था.

चकमा देने के लिये ट्रक को बना दिया था कंटेनर

पुलिस को चकमा देने के लिए भाड़ी मशीन का कंटेनर बना कर उसमे शराब छिपा कर रखा गया था. गिरफ्तार आरोपियों कि पहचान फिरोज खान तथा सलीम अहमद दोनों हापुड़ बंगाल निवासी के रुप में हुई. जब्त ट्रक से 734 कार्टन में 12336 बोतल बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 6606 लीटर बताई गयी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दावा किया है कि उक्त शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख तक है. बता दें कि सकरी में इससे पहले भी डाक पार्सल ट्रक, भूसा भरे ट्रक समेत सभी सिलाई मशीन तो कभी अनाज के आर में शराब की कई खेप पकड़ी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version