मृत व प्रोन्नत शिक्षकों की सूची तलब

जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जावेद आलम ने जिले के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजक मृत व प्रोन्नत शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:49 PM

मधुबनी. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जावेद आलम ने जिले के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजक मृत व प्रोन्नत शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस आशय का जारी किये गये पत्र में डीईओ सह डीपीओ ने प्रधानाध्यापकों से 30 अप्रैल 2023 से 31 मार्च तक मृत व प्रोन्नत हुए शिक्षकों की सूची विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्रधानाध्यापकों को पत्र के साथ प्रपत्र भी भेजा गया है. विहित प्रपत्र में शिक्षक व शिक्षिका का नाम, पद का नाम, प्रखंड का नाम, विद्यालय का नाम, रिक्ति का विवरण अंकित करना है. समय से मृत व प्रोन्नत शिक्षकों की सूची नहीं भेजने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version