Loading election data...

सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की सूची तलब

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की सूची भेजने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:29 PM

मधुबनी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की सूची भेजने का निर्देश दिया है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक द्वारा जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि जो शिक्षक 3 जुलाई 2023 के बाद सेवाकालीन प्रशिक्षण नहीं लिये हैं उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि देय नहीं होगा. वित्तीय वर्ष 2023-24 के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 से पुन: सभी शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण योजना बनाने के लिए जिले में कार्यरत शिक्षकों की संख्या काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे जिले में कार्यरत शिक्षकों की संख्या विहित प्रपत्र में भरकर ईमेल से भेजने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version