16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौद्धिक ज्ञान के साथ तार्किक विचार व अभिव्यक्तिशीलता जरुरी

संस्थान संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार विद्यालय के सह-शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत इंटर-हाउस जी के क्विज़ कांटेस्ट का आयोजन विद्यालय के आंडिटोरियम ज्ञानगंगा में किया गया.

मधुबनी: संस्थान संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार विद्यालय के सह-शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत इंटर-हाउस जी के क्विज़ कांटेस्ट का आयोजन विद्यालय के आंडिटोरियम ज्ञानगंगा में किया गया. क्विज़ कांटेस्ट में विद्यालय के सभी हाउस यथा हिमालया, विंध्या, शिवालिक व नीलगिरी के चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. क्विज़ कांटेस्ट का संचालन अत्याधुनिक प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया. सभी हाउस के प्रतिभागियों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तकनीकी शिक्षा, प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक विरासत व समसामयिक घटनाचक्र से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर अपने तार्किक विचार, आलोचनात्मक सोच व प्रेजेंस ऑफ माइंड का परिचय देते हुए सभागार में उपस्थित सभी बच्चों व शिक्षकों को अपने प्रतिभा से प्रभावित किया. प्रतियोगिता के दौरान सभी हाउस के प्रतिभागियों ने अपने बौद्धिक क्षमता व प्रेजेंस आंफ माइंड का समुचित उपयोग करते हुए इंटर-हाउस जी.के. क्विज़ कांटेस्ट अपने नाम कर लिया. जूनियर सेगमेंट में विजेता टीम हिमालया हाउस के सभी प्रतिभागियों को पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. वहीं सीनियर सेगमेंट में विजेता टीम नीलगिरी हाउस के सभी प्रतिभागियों को पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ विजय रंजन ने विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि इस तरह की सह-शैक्षणिक गतिविधियों का बच्चों के बौद्धिक व व्यक्तित्व विकास में अहम योगदान होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के युग में बौद्धिक ज्ञान के साथ तार्किक विचार व अभिव्यक्तिशीलता अत्यंत आवश्यक है. साथ ही सह-शैक्षणिक गतिविधियों से बच्चों में सोशल स्किल्स संग लाइफ स्किल्स का विकास होता है जो आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस एन ठाकुर, उप प्राचार्य के.डी.राय, सह-शैक्षणिक गतिविधियों के हेड डॉ.विजया सिंह, धर्मेन्द्र कुमार यादव व संजीव शर्मा समेत सभी शिक्षकगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें