पिस्टल व चाकू दिखा कर आभूषण व नकद की लूट
साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित पहिपुरा गांव में शनिवार को बीती रात दो अपराधियों ने पिस्टल व चाकू का भय दिखाकर दिनेश पंजियार के घर से आभूषण व नकद की लूटपाट की.
मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित पहिपुरा गांव में शनिवार को बीती रात दो अपराधियों ने पिस्टल व चाकू का भय दिखाकर दिनेश पंजियार के घर से आभूषण व नकद की लूटपाट की. घटना दो बजे रात के करीब की बतायी जा रही है. साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी दिनेश पंजियार के घर में घुसकर घर में सो रहे गृहस्वामी के पोते व पोती को जगाया. गोदरेज व बक्शे की चाभी मांगी. बच्चों द्वारा चाबी देने में आनाकानी करने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की. पिस्टल व चाकू का भय दिखाते हुए चाबी ले ली. चाबी लेने के बाद अपराधियों ने किसी नशे की स्प्रे कर दोनों को बेहोश कर दिया. तब आराम से घर में रखे गोदरेज व बक्शे को खोलकर उसमें रखा लाखों रुपये मूल्य के आभूषण व नकद लेकर चले गये. शनिवार की सुबह करीब 5 बजे जब ऊपर के कमरे में सो रहे दिनेश पंजियार की पत्नी जब नीचे के कमरे में गयी तो गोदरेज व बक्शे को खुला देखकर हक्का बक्का होकर अपने पोते पोती को जगाया. लेकिन नशे की हालात में बच्चे को नहीं उठते देख गृहस्वामी को जगाया. काफी कोशिश के बाद बच्चे के होश में आने के बाद सारी बातें बतायी. बताते चलें कि दिनेश पंजियार का पुत्र रेलवे में कार्यरत है. वहीं पुत्रवधू शिक्षिका है. जो ट्रेनिंग में समस्तीपुर गयी है. जिसके आने के बाद ही लूट के सामानों का सही आकलन किया जा सकता है. मामले की जानकारी मिलते ही साहरघाट पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है