हथियार के बल पर 60 हजार नकदी सहित छह लाख की लूट

अरेर थाना के बरही टोल में बीते गुरुवार की देर रात एक घर में रात हथियारों से लैस नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात को लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:09 PM

बेनीपट्टी . अरेर थाना के बरही टोल में बीते गुरुवार की देर रात एक घर में रात हथियारों से लैस नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात को लूट लिया. जबकि दो अन्य घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने अरेर बरही टोल के रामबहादुर हाथी के घर के कमरे में प्रवेश कर गृहस्वामी की पत्नी फूलो देवी को पिस्टल के नोक पर लेकर 60 हजार नकदी सहित 70 ग्राम सोना व 250 ग्राम चांदी के विभिन्न जेवरात लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय इन अपराधियों ने पीड़िता फूलों देवी को पुत्र व पुत्रवधू को गोली मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि जिस कमरे में घुसकर अपराधियों ने लूटपाट की उसमें वे खुद सो रही थी. वह कमरा को भीतर से बंद नहीं की थी. अपराधी बगल के घर के छत के सहारे उनके घर के छत पर चढ़कर सीढ़ी घर के गेट को तोड़कर आंगन में प्रवेश कर गया और फिर उनके कमरे में घुस गये. जिससे उनकी आंखे खुल गई और वह जाग गईं. इसके बाद दो अपराधियों में से एक ने उनके सीने में और दूसरे ने कनपटी में पिस्टल सटाकर उनके शरीर में रहे सोने-चांदी के सारे गहने उतरवा लिये और फिर गोदरेज की चाबी मांगी तो उन्होंने चाबी दे दी. इसके बाद अपराधी गोदरेज खोलकर उसमें भी रखे सोने-चांदी के सभी जेवरात भी लूट लिये और घर के मुख्य द्वार का हैंडल बाहर से बंद कर चलते बने. करीब 4 से 5 बजे सुबह में उन्होंने बगल में रहे लोगों को हल्ला कर बुलाया तो लोगों ने बाहर से बंद मुख्य गेट का हैंडल खोला. उन्होंने अपने घर में मात्र तीन अपराधियों को देखा और उन सभी के पास हाथों में हथियार था. लेकिन अपराधियों ने कहा कि वे लोग बाहर कुल 40 व्यक्ति हैं. हो हल्ला करने पर पूरे परिवार को जान से मार दिया जायेगा. पीड़िता ने बताया कि उनके कमरे को छोड़कर घर के अन्य कमरों में से दो में उनके दो पुत्र एवं एक में उनकी एक पुत्रवधु सोई हुई थी. अपराधियों का मुंह गमछा से ढंका हुआ था और सिर्फ आंखें ही दिख रही थी. तीनों की उम्र 20 से 25 साल के भीतर लग रहा था. फूलो देवी के घर से लूटी गये सोने-चांदी के गहनों का खाली डब्बा बगल के एक बगीचा में फेंका हुआ शुक्रवार की सुबह लोगों को मिला. कुल मिलाकर करीब छह लाख रुपये की लूट होने की बात पीड़िता द्वारा बताई गई. दो घरों में चोरी वहीं अपराधियों ने अरेर बरही टोल के ही पुरंदर महतो उर्फ बिलटू महतो के घर में घुसकर करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के विभिन्न गहनों, तीन मोबाइल व 25 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. इसी क्रम में उसी आस-पास के अशोक महतो के घर के पीछे के गेट लगाकर भीतर हैंगर में टंगे जींस पैंट के पर्स को खोलकर उसमें रखे 8 हजार रुपये नकदी भी चोर निकाल लिये और पर्स को पीछे के गेट के पास फेंक दिये. इन दोनों घरों को मिलाकर कुल साढ़े 5 से छह लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी होने की बात बताई जा रही है. इस बाबत अरेर के थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि पुलिस ने इसकी जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह घटनास्थलों पर पहुंचकर घटना की जांच की है. तीन लोगों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन थाना को दिया है. जिसमें से एक व्यक्ति घर में लूटपाट की बात कह रहे हैं. पुलिस की घटना की गहन जांच कर रही है. अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. प्रथम दृष्टया तीनों घरों की घटना चोरी की प्रतीत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version