Madhubani News : अपराधियों ने सेल्समैन को पिस्टल का भय दिखाकर 3.66 लाख लूटा

महिनाथपुर मझौरा के बीच अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर सेल्समैन से रुपये व मोबाइल लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:01 PM

बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के महिनाथपुर मझौरा के बीच अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर सेल्समैन से रुपये व मोबाइल लूट लिया. मामले में कलना निवासी राम दयाल यादव ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. प्राथमिकी में कहा है कि बासोपट्टी के कन्हैया प्रसाद के यहां रिचा ड्रेडिंग फॉर्म का सेल्समैन के रूप में कार्य करता हूं. आए दिन कंपनी की बाइक पर मनीष वत्स के साथ महिनाथपुर, खौना, दुबही बाजार आदि जगहों पर रुपये कलेक्शन कर रिचा ड्रेडिंग फॉर्म में पहुंच जाते थे. पिछले 30 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे बाइक से रुपये कलेक्शन कर वहां पहुंचे थे. इसी दौरान महिनाथपुर मझौरा के बीच कचरा अपशिष्ट भवन के पास करीब साढ़े चार बजे शाम में दो बाइक सवार करीब पांच अपराधियों ने हाथ में पिस्टल लिए आगे से रोकर दोनों अपराधी कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया. पीठ पर रखे बैग से कुल तीन लाख 66 हजार रुपये लूट लिये, जिसमें तीन लाख पचास हजार इंडियन रुपये 16 हजार नेपाली रुपये छीनकर बदमाश छतौनी की ओर भाग गये. जाने के क्रम में अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया. घटना की सूचना बासोपट्टी पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारी प जवान घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शीघ्र घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version