Crime News. फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2 लाख 30 हजार लूटा
बसहा बरैल नहर लूप लाइन सड़क पर फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से अपराधियों ने 2 लाख 30 हजार रुपए लूट लिया. थानाध्यक्ष चंद्रमणि के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी शुरू कर दिया है.
Crime News. बाबूबरही. थाना क्षेत्र के बसहा बरैल नहर लूप लाइन सड़क पर फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने 2 लाख 30 हजार रुपए लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रमणि के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी शुरू कर दिया है. बताया गया कि भारत माइक्रो फाइनेंस खुटौना शाखा के दो कर्मी फील्ड ऑफिसर बाबूबरही के मोहनपुर निवासी करण पासवान एवं सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर के अरविंद कुमार से लोन के पैसे की वसूली कर अंधराठाढी से खुटौना लौट रहा था. दोनों कर्मी अलग-अलग बाइक से बसहा बरैल नहर लूप लाइन सड़क से आगे पीछे चल रहे थे. इसी क्रम में पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी ने ओभरटेक कर रोका. फिर एक अपराधी ने इनके आंखों में मिर्च का पाउडर छिड़क दिया. जिससे करण इन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. अपराधी ने बाइक के डिक्की व जेब से एक लाख रुपये, एक मोबाइल एवं टैव निकाल लिया. पीछे पीछे चल रहे दूसरे कर्मी अरविंद ने अपनी बाइक को खड़ा कर चाभी लेकर भाग निकला. इतने में एक अपराधी इनके बाइक के पास पहुंच डिक्की को तोड़कर एक लाख 30 हजार रुपए निकाल कर बसहा की ओर भागा. बताया गया कि सभी अपराधी 28 से 30 वर्ष के थे. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने घटना की पुष्ट करते हुए कहा कि घटना को लेकर टेक्निकल सेल के कर्मी काम कर रहे हैं. घटना का शीघ्र उद्भेदन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है