Madhubani News. मधुबनी. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को दूसरे भी शांतिपूर्ण वातावरण में निष्ठापूर्वक व भक्तिभाव के साथ भगवान गणेश की आराधना की गयी. सुबह होते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर-नारियां नित्यक्रिया से निवृत्त हो हाथों में फूल, नैवेद्य, धूप-दीप से सजी डालियां लिए निकल पड़े निकट के पूजा पंडालों की ओर. पंडालों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर अपने सकल परिवार के लिए मंगलकामना की. शहर के गिलेशन बाजार स्थित लोहापट्टी में आकर्षक पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश की पूजा-अच्र्ना की जा रही है. पूजनोत्सव को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक प्रधान, सचिव अविनाश कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद कसेरा, विजय कुमार गोलू, जटाशंकर महतो, शंकर प्रधान, नंदू महतो सहित कई लोग पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं. पंडितों ने पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की रस्म पूरी करायी. गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से संपूर्ण वातावरण गूंजायमान हो उठा. दिनभर लोग पूजा पंडालों में जाकर भगवान गणेश की पूजा व दर्शन कर पुण्य के भागी बने. पूजा पंडालों में उमड़ रही भीड़ को संभालने में पूजा समिति के सदस्यों को काफी मशक्कत करना पड़ा. भगवान गणेश की भक्ति का जादू हर किसी के सिर पर पर चढ़कर बोलता प्रतीत हो रहा है. शहर व ग्रामीण क्षत्रों में आयोजित भगवान गणेश पूजनोत्सव चार दिनों तक चलेगा. अंतिम दिन प्रतिमा विसर्जन की रस्म पूरी की जाएगी. शहर के गिलेशन बाजार, कोतवाली चौक, रहिकेश्वरी दुर्गास्थान के मुख्य द्वार पर, बरदेपुर, जीबछ चौक सहित अन्य जगहों पर श्रीगणेश पूजनोत्सव की धूम मची हुई है. अैभगवान गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर पूजा पंडालों के आसपास लगे मेले व मीना बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेला व मीना बाजारों में सबसे अधिक महिलाओं बच्चों की भीड़ दिख रही है. वे अपने मनपसंद वस्तु की खरीदारी करते दिख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है